Google

Sunday, October 30, 2022

Marriage and Up Pad in Astrology

एक 1983 birth की महिला मेरे पास आईं प्रश्न उनका था कि अभी तक शादी नही हो पाया । कारण साफ दिल रहा था ।। 
१) लग्न कुंडली में 7th भाव में शनि की प्रबल दृष्टि और सप्तमेश खुद शनि की राशि में है ।
2] शादी के समस्या के लिए उप पद का बहुत महत्त्व है । प्रॉब्लम सॉल्व करना है तो उप पद कुंडली बना ले और जिस प्लेनेट्स से प्रॉब्लम है उसे ठीक करे।। यहां 7th स्वामी बहुत पीड़ित है शनि से राहु ,केतु से जो मरीज होने ही नही दे रहा था।। 
[उपाय] उप पद के लग्नेश का व्रत जो गुरु है गुरुवार का व्रत रहना सुरु कराया, और  उप पद के 7 th भाव के स्वामी का रत्न पन्ना पहनने का सलाह दिया जातक वैसा ही किया और 6 महीने में विवाह संपन्न होंग्या।।