73 वा नवांश
■■■■■■
1】 नवमांश कुंडली पर आधारित एक अद्भुत सूत्र किस ग्रह से संबंधित कार्य करने से भाग्य में उन्नति होगी ?
2】आप कितने भाग्यशाली हैं
3】 किस ग्रह से आपको दूर रहना चाहिए ?
नियम
■■■
👍 नवमांश कुंडली के लग्न में जो राशि है , उसके स्वामी ग्रह की स्थिति लग्न कुंडली में देखिए ।
विचारणीय तथ्य
■■■■■■■
👌यदि 73 वें नवांश का स्वामी जन्म कुंडली में बलि हो , तो व्यक्ति को उन्नति में सहायक होगा । • 73 वें नवांश का स्वामी यदि लग्नेश का मित्र हो , तो कुंडली को बल मिलता है । •
उदाहरण कुंडली
★★★★★★★
1.सब से पहले नवांश(D9】के लग्नेश को को देखते है कि लग्न कुंडली【D1】के लग्न में ही है और अपने मित्र के राशि मे ही है।।
ये जातक अपने 36 के उम्र मे ही बहुत धन अर्जित किया ये जातक steel factory(शनि के कारक) में बहुत बड़ा कांट्रेक्टर है और मजदूर(शनि के कारक) का बहुत बड़ा supplyer भी है।। और खुद के पास कई क्रेन, भी है।।
______________________________________________
◆73 वें नवांश मे बैठा ग्रह
💐💐💐💐💐💐💐
👍कुंडली मे 108 नवांश होते है , और नौ ग्रह होते
👍73 वां नवांश वो क्षेत्र है जो प्रबल भाग्य को दर्शाता है
👍09 प्रतिशत से भी कम संभावना होती है वहाँ किसी ग्रह के बैठने की |
👍 ऐसी स्थिति मे यह नवांश काफी महत्वपूर्ण हो जाता है
👍73 वें नवांश मे बैठा ग्रह यदि त्रिकोण अथवा केंद्र का स्वामी है और लग्नेश का मित्र तो यह भाग्य मे प्रवल वृद्धि का सूचक है
👍 73 वें नवांश मे बैठा ग्रह यदि 6,8 अथवा द्वादश भाव का स्वामी है और लग्नेश का शत्रु तो यह भाग्य की हानि के योग को दर्शाता है ।
💐73 नवांश में बैठे ग्रह को ज्ञात करने की विधि
◆◆◆◆◆◆◆◆◆◆◆◆◆◆◆◆◆◆◆◆◆
👌73 वें नवांश को ज्ञात करने के लिए आपको केवल लग्न कुंडली और नवांश कुंडली चाहिए/
👌नवांश कुंडली में देखें , की लग्न में क्या कोई ग्रह विराजित है ?
👌यदि हाँ , और वो जन्म कुंडली मे नवम भाव में हो तो वह ग्रह 73 वें नवांश मे है /
■कारकत्व के अनुसार किया जाए तो सफलता मिस्चित मिलता है।जैसे
■■■■■■■■■■■■■■■■■■■■■■■■■
■सूर्य -पिता के द्वारा लाभ,भाग्योदय पित्तरीक कार्यो से लाभ उच्च पद, सूर्य के कारक से लाभ,सरकार से लाभ,अग्नि से रिलेटेड कार्य से लाभ
■चंद्र-माता या मामा के द्वारा भाग्योदय, जलीय चीजो के ब्यापार से लाभ, नेवी,के नौकरी से लाभ,राज्य अधिकारी का पद से लाभ
■मंगल-भाई से लाभ,भाई के साथ किया गया ब्यापार, पुलिस प्रशासन के नौकरी, सेना,sequruty से,पेट्रोलियम,मेटल के कार्यसे लाभ,मैकेनिकल,मशीन के कार्यो से लाभ,
■बुध- ब्यापार, account सेक्टर,वकालत, बैंकिंग,गणित,ज्योतिष,बैद्धिक कार्य से लाभ,लेखक,पत्रकारिता,हास्य कला कार से लाभ
■गुरु- गुरु से लाभ,बढ़े बुजुर्गों से लाभ, अपने बॉस से लाभ, शिक्षा से मध्यान से लाभ,मठाधीस, धर्म सुधारक के कार्य, नेता मंत्री
■शुक-स्त्री से लाभ, पत्नी के सलाह से किया गया कार्य से लाभ, कॉस्टमेटिक मटेरियल का ब्यापार ब्यूटी पार्लर, डांस,कला, ज्वेलरी ,के कार्य, शिक्षक, सिनेमा, आदि से लाभ
■शनि-मेहनत बाले कार्य, प्रशासनिक कार्य, नेता, लोहे से संबधित कार्य, चमड़ा उधोग, लोहे के कार्य,कंस्ट्रुक्शन के कार्य आदि से लाभ,पुराने भवन निर्माण के कार्य,न्यायालय के कार्य
■राहु-राजनीति,कूटनीति, वकालत,दलाली,शराब का ब्यापार, मेडिसिन, रसायन आदि के कार्य।
■केतु-धर्म के कार्य,मठाधीश,मेहनत के कार्य, शिक्षक के कार्य आदि से लाभ
💐73 वें नवांश का स्वामी ग्रह
💐💐💐💐💐💐💐💐
👍73 वें नवांश का स्वामी यदि जन्म कुंडली मे बली हो तो व्यक्ति की उन्नति में सहायक है |
👍 73 वें नवांश का अधिपति , यदि लग्नेश का मित्र हो तो कुंडली को बल मिलता है ।
Exampel
■सब से पहले नवांश कुंडली( D9)के लग्न को देखे गे, यहाँ लग्न में शनि और शुक दोनो ही बैठे है और जो लग्न कुंडली(D1) के 9th हाउस में दोनो के दोनो बैठे है।
■ये जातक शनि से सम्बंधित कार्य सुरु किया पुराने मकानों(शनि से सम्बंधित) को खरीद कर उसे मरम्मत कर के फिनिसिंग वर्क ,पेंटिंग, सजावटी के कार्य (शुक)कर के बेचता है जो अरबपति है, और खुद का कैस्टमेटिक प्रोडक्ट भी मार्केट में बेचता है और बहुत बड़ा प्रोड्क्ट सेलर भी है।। इनके हजारो ब्यूटी पार्लर देश विदेश में मशहूर है।।
No comments:
Post a Comment