विवाह की उम्र के कुछ नियम
1- पंचम भाव में शुक्र और चतुर्थ भाव में राहु हो तो 31 या 33 वर्ष की आयु में विवाह के योग बनते हैं ।
2- सातवें स्थान में चंद्रमा हो और शुक्र से सातवें स्थान पर शनि हो तो 18 वर्ष की आयु में विवाह होता है।।
3- तृतीय भाव में शुक्र और नवम भाव में सप्तमेश गया हो तो 27 से 30 वर्ष की आयु में विवाह होता है।।
किसी भी निर्णय पर जाने से पहले लग्न चार्ट अवश्य देखना चाहिए…
No comments:
Post a Comment