सप्तम भाव पर किसके दृष्टि पड़ रही है
आप लोग तो जानते होंगे सब ग्रह को अपनी अपनी दृष्टि दी गई है आज मैं आपको 9 ग्रह का अगर 7 भाव पर दृष्टि जाए तो क्या फल निकेलग
🏵️।। सूर्य अगर सप्तम भाव मै सूर्य की दृष्टि जाए तो पति पत्नी के बीच मतभेद होते है ego के कारण कुछ टाइम के लिए अलगाव बना रहता है लेकिन शादी नहीं टूटती
🌼 ।। चंद्र अगर सप्तम दृष्टि से सप्तम भाव को देखें तो जातक को बहुत ही सुंदर आकर्षक तेजस्वी जीवनसाथी प्राप्त होता है ऐसे जातक का जीवन साथी बहुत ही इमोशनल होता है ऐसे जातक का जीवनसाथी भावुक स्वभाव का होता है
🌸 मंगल ।। अगर मंगल की दृष्टि सप्तम भाव पर पड़े तो जातक का जीवन साथी गुस्सैल और जिद्दी होता है अपमानित भाषा बोलने वाला होता है मंगल का सप्तम भाव में दृष्टि होने से विवाह में विघ्न होता है देरी होती है अगर मंगल कमजोर हो रहा हो पाप ग्रहों से दृष्ट हो और सप्तम भाव को देखता हो तो कई बार सगाई हो के विवाह भी टूट जाता है रिश्ते टूट जाते हैं
🌹।। बुध ।। अगर बुध की दृष्टि सप्तम भाव में जाए तो जातक को अत्यंत बुद्धिमान गुणवान स्वभाव से विनम्र बुद्धि वाला शांत स्वभाव का चालाक होशियार जीवनसाथी मिलता है ऐसे जातक का जीवन साथी बोलने में माहिर अच्छा तर्क बुद्धि वाला जीवनसाथी मिलता है ऐसे जातक को पढ़ा लिखा अपने बलबूते धन कमाने वाला जीवनसाथी मिलता है
🌷।। अगर गुरु का सप्तम भाव पर दृष्टि जाए तो जातक को बहुत अच्छा वैवाहिक सुख मिलता है ऐसे जातक का जीवन साथी बहुत बुद्धिमान धार्मिक होता है अगर कुंडली में सप्तमेश पीड़ित हो रहा हो अगर डिवोर्स का भी योग हो और अगर गुरु का दृष्टि सप्तम में पड़ जाए तो वैवाहिक जीवन में आने वाले संकट दूर कर देता है
🌹। शुक्र ।।शुक्र सिर्फ लगन लगन से सप्तम भाव को देख सकता है अगर सप्तम भाव में शुक्र की दृष्टि जाए तो जातक का जीवन साथी बहुत ही आकर्षक देखने में सुंदर बहुत अच्छी पर्सनालिटी वाला मनमौजी यात्रा करने वाला अच्छे वस्त्र पहनने वाला जीवनसाथी मिलता है ऐसे जातक जीवन साथी बहुत ही रोमांटिक और प्यार करने वाले होते हैं
💮 शनि ।। अगर शनि की दृष्टि सप्तम भाव में जाए तो विवाह में देरी के योग बनते हैं जातक का विवाह लगभग 30 या 30 वर्ष के बाद होता है काफी बार सगाई होकर टूट जाता है या विवाह भंग हो जाता है किसी कारण से और जीवन साथी गुस्सैल और जिद्दी होता है अगर सप्तम भाव में शनि की दृष्टि जा रही हो तो जातक का जीवन साथी शक करने वाला होता है और स्वार्थी कंजूस स्वभाव का होता है
🌹अब राहु केतु । । अगर राहु केतु के दृष्टि सप्तम भाव पर जा रही हो तो जीवन साथी के साथ मतभेद टकराव लड़ाई झगड़ा होता है विवाह में देरी होती है
No comments:
Post a Comment