Google

Monday, August 7, 2017

Malefic planet in Astrology

नवम में यदि पाप ग्रह हो तो व्यक्ति भाग्यशाली होता है.किन्तु नवमेश पर पाप,शत्रु,अथवा नीच ग्रह की दृष्ट हो तो जातक बहुत कष्टदायी जीवन  जीता है..लेकिन  इसमें शर्त है कि यह स्तिथि छठे भाव  में हो.
ऐसे ही एक और योग...चतुर्थेश नवमेश के साथ छठे होने पर व्यक्ति का पिता रसिक व चरित्रहीन तक होता है.
व्यक्ति का दशम भाव की राशि पिता की कुण्डली में भी यही राशि हो तो  व्यक्ति पितृ भक्त तथा आज्ञाकारी होता है.

No comments: