" बाहर का खाना " (To Eat Street/Restaurant Food)
जो भी व्यक्ति ज़्यादा से ज़्यादा बाहर का खाना ख़ाता है उसका ३ रा भाव उसकी चल रही दशा मे सक्रिय होगा ही होगा !
किसी भी कारण वश या तो " जॉब "की वजह हो या "बाहर के खाने का चटका" हो इसमे वजह ३ रा स्थान ही जवाब देह है.
==============
तर्क :
घर की कोई भी चीज़ ४ थे भाव से देखी जाती है
घर का खाना भी ४ थे स्थान से देखा जाता है, इससे १२ वा स्थान इस भाव का नाश करता है और ३ रा भाव ४थे से १२ वा है !
घर से बाहर रहने के लिए भी तीसरा भाव ही जवाबदेह है, अगर आदमी बाहर रहेगा तभी तो बाहर का खाना खा सकेगा !
==============
अगर ३ रा भाव तीनो नक्षत्र स्तरों पर दृश्यमान हो तो उसके भाग्य मे घर का खाना होगा ही नही
अगर ३ और ४ भाव मिश्र रूप से सामिल हो तो फल भी मिस्रित ही होगा , यानी वो घर का खाना तो खाएगा साथ मे थोड़े दीनो मे बाहर के खाने का स्वाद भी लेता रहेगा !
सिर्फ़ ४ थे स्थान वाला व्यक्ति दृढ़ता से या ज़िद करके घर का खाना ही खाएगा !
==============
इस विषय वस्तु मे किसी भी प्रकार से कारक ग्रह का उपयोग नही किया जा सकता ! यानी सिर्फ़ ग्रह के आधार पर नही कहा जा सकता की कोई व्यक्ति बाहर का खाना खाएगा या नही !
ये सब सिर्फ़ भाव के ग़ूढ अध्ययन के बाद ही कहा जा सकता है !
ज़रा अपने आप से प्रश्न कीजिए, अगर ज्योतिष् शास्त्र मे भाव ही ना रहे तो भविष्य कथन हो सकता है ?
No comments:
Post a Comment