Google

Thursday, November 24, 2016

CONCEIVE, CHILDBIRTH & VEDIC ASTROLOGY

CONCEIVE, CHILDBIRTH & VEDIC ASTROLOGY

Every mother wants to have a healthy, fortunate child and the entire period of pregnancy is so special for parents whether its first pregnancy or 3rd one. To have a healthy, happy and fortunate baby who can shower happiness in your life, you need to have lots of past life good deeds or Purva Punya. If your bank balance of Purva Punya is weak then not to expect much from upcoming child. But determining the good period of conception or using good Nakshatras for conception we can have a smooth going pregnancy period or can make sure about the Pregnancy.

ᴥᴥFirst from the horoscope, have to make sure about the fertility of the native
ᴥᴥFertility depends on 5th house its lord, aspect on 5th house and 9th house too as it is 5th from 5th house.
ᴥᴥOngoing Dasha which can activate 2-5-11th houses.
ᴥᴥOngoing transit of Jupiter, Venus & Mars.
ᴥᴥJupiter should aspect 5th house on the year of child birth.
ᴥᴥMars should aspect 5th or 9th house within 72days of birth day of the child.
ᴥᴥMoon should Aspect the 5th or 9th houses within 72hours of birth date.

Above methods are the key factors to caste Prenatal Horoscope which is a sheer mathematical systematic way of calculation which can come out with the accurate birth time of a person.

If horoscope is having highly afflicted 5th house or 5th lord is debilitated and afflicted in D1 or D9 then it gives weak fertility. Those who are trying for children but cause of fertility issue or weak 5th house unable to have child should follow few parameters which may help them to conceive.
Tithi, Hora,Lagna, nakshatra (at that time) all plays a huge role in assessing the qualities of the unborn.
In other words. If the time is not apt then the child will only bring harm to the society as a whole (he would not only indulge in bad habits but would also prove malefic for the people in vicinity).

••For having children, intercourse is the first step.
••Usually couples have intercourse when degreecal distance between Sun & Moon in transit is almost same as the distance between them in natal chart.
••This is highly fertile period cause of max chances of having intercourse during above period, gives maximum chances of getting conceived.
••Few Nakshatras are highly fertile too who has either link with Moon, Mars or Sun Nakshatra, Like
Rohini, Mrigashira, Uttar Phalguni, Hasta, U, Ashada, Dhanishtha,  U. Bhadrapad.

Below are the list of all the malefic indications/combination, when ideally intercourse should be avoided.
Δ Always avoid Nakshatras of Mercury as it is an eunuch planet
Δ Avoid Venus Nakshatras as they are highly aggressive in nature, lastly
Δ Ketu Nakshatras are also to avoid for conception.
Δ Gandant Dosh – Tithi gandant, lagna gandant, nakshatra gandant.
Δ Native's birth nakshatra should be avoided
Δ  7th nakshatra from the birth nakshatra should also be avoided
Δ Ashwini, Bharani, Magha, Revati, and Moola should be avoided.
Δ The day should not be under the influence of sun or moon eclipse.
Δ First half (poorvardh) of yog vyatipat, vaighriti, parigha.
Δ "Shradh din” of parents
Δ 6th tithi of Shukla and Krishna Paksha.
Δ Chaturdashi, ashtami, amavasya on any festival and full moon of Surya sankrati.
Δ "Rikta tithi of chaturthi (4th), navami(9th) and chaturdashi(14th) tithi

Mars , credit card and share market?

Mars , credit card and share market?

Mars is a planet of energy, aggression, property and debt. As we are aware that we are depending more on credit cards now. Most of working natives accrue lot of credit in the process of paying their bills, purchasing and pay later. Whatever we buy it is available through EMI. What does this signify in hindu astrology.
Mars is very much considered a planet of debt. Whoever has Mars as dominating planet in chart, he loves to purchase things on credit. Mars does not think about future much. If he desires something, he wants to have it immediately. Especially if Mars in placed in 6th house and 12th house, no body can save that native from the trap of debt.
Similarly we are also observing the trend of more investment in share market. Mars combined with rahu compels the native to earn short cut wealth.
Again when one buys his dream house, he usually takes on loans. Again Mars being karka of property is asserting his role of debt.
Certainly these are not a positive trend in saving perspective. But we are in this environment so I believe that appeasing Mars would help restraining the accumulation of debt. Pray to Lord Hanuman and get relieved.

शरीर के अंगों का फडकना और उनका ज्योतिषीय फल

शरीर के अंगों का फडकना और उनका ज्योतिषीय फल

ज्योतिष के एक ग्रन्थ समुद्र शास्त्र में शरीर के अंगों के फड़कने के अर्थों का विस्तारपूर्वक वर्णन किया गया है। समुद्र शास्त्र के अनुसार इंसान का शरीर बेहद संवेदनशील होता है और उसके पास ऐसी ताकत है जो होने वाली घटना को पहले ही भांप ले। हो सकता है आपको यकीन ना हो लेकिन समुद्र शास्त्र की सहायता से आप इंसान के फड़कते हुए अंगों को जानकर उसके साथ भविष्य में होने वाली घटना को जान सकते हैं।

1. समुद्र शास्त्र के अनुसार पुरुष के शरीर का अगर बायां भाग फड़कता है तो भविष्य में उसे कोई दुखद घटना झेलनी पड़ सकती है। वहीं अगर उसके शरीर के दाएं भाग में हलचल रहती है तो उसे जल्द ही कोई बड़ी खुशखबरी सुनने को मिल सकती है। जबकि महिलाओं के मामले में यह उलटा है, यानि उनके बाएं हिस्से के फड़कने में खुशखबरी और दाएं हिस्से के फड़कने पर बुरी खबर सुनाई दे सकती है

2. किसी व्यक्ति के माथे पर अगर हलचल होती है तो उसे भौतिक सुखों की प्राप्ति होती है वहीं कनपटी के पास फड़कन पर धन लाभ होता है।

3. अगर व्यक्ति की दाईं आंख फड़कती है तो यह इस बात का संकेत है कि उसकी सारी इच्छाएं पूरी होने वाली हैं और अगर उसकी बाईं आंख में हलचल रहती है तो उसे जल्द ही कोई अच्छी खबर मिल सकती है। लेकिन अगर दाईं आंख बहुत देर या दिनों तक फड़कती है तो यह लंबी बीमारी की तरफ इशारा करता है।

4. अगर इंसान के दोनों गाल एक साथ फड़कते हैं तो इससे धन लाभ की संभावना बढ़ जाती है।

5. अगर किसी इंसान के होंठ फड़क रहे है तो इसका अर्थ है उसके जीवन में नया दोस्त आने वाला है।

6. अगर आपका दाया कन्धा फड़कता है तो यह इस बात का संकेत है कि आपको अत्याधिक धन लाभ होने वाला है। वहीं बाएं कंधे के फड़कने का संबंध जल्द ही मिलने वाली सफलता से है। परंतु अगर आपके दोनों कंधे एक साथ फड़कते हैं तो यह किसी के साथ आपकी बड़ी लड़ाई को दर्शाता है।

7. अगर आपकी हथेली में हलचल होती है तो यह यह इस बात की ओर इशारा करता है कि आप जल्द ही किसी बड़ी समस्या में घिरने वाले हैं और अगर अंगुलियां फड़कती है तो यह इशारा करता है कि किसी पुराने दोस्त से आपकी मुलाकात होने वाली है।

8. अगर आपकी दाई कोहनी फड़कती है तो यह इस बात की तरफ इशारा करता है कि भविष्य में आपकी किसी से साथ बड़ी लड़ाई होने वाली है। लेकिन अगर बाईं कोहनी में फड़कन होती है तो यह बताता है कि समाज में आपकी प्रतिष्ठा और ओहदा बढ़ने वाला है।

9. पीठ के फड़कने का अर्थ है कि आपको बहुत बड़ी समस्याओं को झेलना पड़ सकता है।

10. दाई जांघ फड़कती है तो यह इस बात को दर्शाता है कि आपको शर्मिंदगी का सामना करना पड़ेगा और बाईं जांघ के फड़कने का संबंध धन लाभ से है।

11. दाई पैर के तलवे के फड़कने का संबंध सामाजिक प्रतिष्ठा में हानि से और बाएं पैर के फड़कने का अर्थ निकट भविष्य में यात्रा से है।

12. अगर आपको अपनी भौहों के बीच हलचल महसूस होती है तो यह इस बात की तरफ इशारा करता है कि निकट भविष्य में आपको सुखदायक और खुशहाल जीवन मिलने वाला है। इसके अलावा यह इस बात का भी संकेतक है कि आप जिस भी क्षेत्र में काम कर रहे हैं आपको उसमें अनापेक्षित सफलता मिलने वाली है।

13. गले का फड़कना भी एक अच्छा संकेत है क्योंकि यह आपके लिए खुशहाली, सम्मान और आराम लाने वाला है।

14. अगर किसी व्यक्ति की कमर का सीधा हिस्सा फड़कता है तो यह इस बात का संकेत है कि भविष्य में धन लाभ की संभावनाएं हैं।

15. संपूर्ण मस्तक का फड़कना दूर स्थान की यात्रा का संकेत समझना चाहिए तथा मार्ग में परशोनियां भी आती है।

16. सिर का मध्य भाग फड़के तो धन की प्राप्ति होती है तथा परेशानियों से मुिक्त मिलती है।

17. यदि ललाट मध्य से फडक़ ने लगे तो लाभदायक यात्रायें हातेी है। यदि पूरा ललाट फड़के तो राज्य से सम्मान तथा नौकरी में प्रमोशन होता है।

18. दाहिनी आंख का मध्य भाग फड़के तो व्यक्ति अपने लक्ष्य को प्राप्त कर धन अर्जित कर लेता है। दाहिनी आंख चारो तरफ से फड़के तो व्यक्ति के रागी होने की संभावना रहती है।

19. बायीं आख का फड़कना स्त्री से दुख का, वियोग का लक्षण है। बांयी आंख चारो ओर से फड़कने लगे तो विवाह के योग बनते हैं।

20. किसी व्यक्ति की नाक फड़फड़ाती हो तो उसके व्यवसाय में बढ़ोत्तरी हातेी है। किसी व्यक्ति के नाक के नथुने के अंदर फड़फड़ाहट महसूस हो तो उसे सुख मिलता है। यदि नाक की जड़े फड़के तो लडा़ई झगड़ा होने की संभावना रहती है।

21. यदि दाहिने कान का छेद फड़फडा़ ता है तो मित्र से मुलाकात होती है। यदि दाहिना कान फड़फड़ाता है तो पद बढ़े, अच्छे समाचार की प्राप्ति हो, विजय मिले।

22. यदि बांये कान का पिछला भाग फडक़ ता है तो मित्र से बुलावा आता ह अथवा कोई खुश खबरी भरा पत्र मिलता है। यदि बांया कान बजे तो बुरी खबर सुनने को मिलती है।

23. किसी स्वस्थ व्यक्ति का दाहिना गाल फड़के तो उसे लाभ होता है। सुंदर स्त्री से लाभ मिलता है।

24. किसी व्यक्ति के संतान उत्पन्न होने वाली हो और उसके बायें गाल के मध्य में फड़फड़ाहट हो तो उसके घर कन्या का जन्म होता है और जन्म होने की संभावना न हो तो पुत्री से कोई शुभ समाचार मिलता है।

25. किसी व्यक्ति के दोनो आरे के गाल समान रूप से फडफ़डाएं तो उसे अतलु धन की प्राप्ति होती है।

26. किसी व्यक्ति का ऊपरी होठ फडफ़डायें तो शत्रुओं से हो रहे झगडे़ में समझौता हो जाता है।

27. दोनों होठ फडफडा़ यें तो कहीं से सुखद समाचार मिलता है।

28. मुंह का फड़फड़ाना पुत्र की ओर से किसी शुभ समाचार को सुनवाता है। यदि पूरा मुंह फड़के तो व्यक्ति की मनोकामनापूर्ण होती है।

    शास्त्र कहते है, मरने से पहले इंसान में दिखाई देते हैं ये 8 लक्षण
    दिशाशूल विचार यात्रा, यात्रा करने से पहले इन चीजों को नहीं करना चाहिए
    इन चीजें को घर में रखने से कभी नहीं होती पैसों की कमी

29. किसी व्यक्ति की ठाडेी़ में फडफ़डा़हट का अनुभव हो तो मित्र के आगमन की सूचना देता है।

30. यदि तालु फड़के तो धन की प्राप्ति होती है। यदि बांया तालु फड़के तो व्यक्ति को जेल यात्रा करनी पड़ सकती है।

31. यदि दांत का ऊपरी भाग फडफ़ ड़ाहट करता है तो व्यक्ति को प्रसन्नता प्राप्त होती है।

32. यदि जीभ फड़के तो लड़ाई झगड़ा होता है, विजय मिलती है।

33. यदि किसी व्यक्ति की गर्दन बांयी तरफ से फड़कती हो तो धन हानि होने की आशंका तथा गर्दन दांयी तरफ से फडके तो स्वर्ण आभूषणों की प्राप्ति होती है।

34. जब किसी व्यक्ति का दाहिना कंधा फड़फड़ाहट करता है तो उसे धन संपदा मिलती है।

35. बाजू फडफ़डा़ती है तो धन और यश की प्राप्ति होती है तथा बांई ओर की बाहं फडफ़डाए तो नष्ट अथवा खोई हुई वस्तु की प्राप्ति हो जाती है।

36. किसी व्यक्ति के दाहिने हाथ का अंगूठा फड़फड़ाये तो उसकी अभिलाषा पूर्ति में विलबं होता है और हाथ की अंगुलियां फडफ़डा़यें तो अभिलाषा की पूर्ति के साथ-साथ किसी मित्र से मिलन होता है।

37. किसी व्यक्ति के दाहिने हाथ की कोहनी फड़फड़ाती है, तो किसी से झगडा़ तो होता है परतुं विजय उसे ही मिलती है आरै बायें हाथ की काहे नी फड़फडा़ यें तो धन की प्राप्ति होती है।

38. किसी व्यक्ति के हाथ की हथेली में फड़फड़ाहट हो तो ये शुभ शकुन है। उसे आने वाले समय में शुभ सपंदा की प्राप्ति होती है।

39. हथलेी के किसी काने में फडफ़डा़हट हो तो निकट भविष्य में व्यक्ति किसी विपदा में फसं जाता है।

40. बायें हाथ की हथलेी में फड़फड़ाहट हो और वह व्यक्ति रोगी हो तो उसे शीघ्र ही स्वास्थ्य लाभ हो जाता है।

41. जहां कमर की दाहिनी ओर की फड़फड़ाहट किसी विपदा का संकेतदेती है, वहीं बांई आरे की फड़फड़ाहट किसी शुभ समाचार का संकेत देती है।

42. छाती में फड़फडाहट होना मित्र से मिलने की सूचना, छाती के दाहिनी आरे फडफ़डा़हट हो तो विपदा का संकेत, बांयी ओर फड़फड़ाहट हो तो जीवन में सघंर्ष और मध्य में फडफ़ डाहट हो तो लाके प्रियता मिलती है।

Saturday, November 19, 2016

MERCURY IN 12 HOUSES

MERCURY IN 12 HOUSES

1st house :  Well educated, early marriage, very intelligent, quick witted, true businessman, extremely calculative, fickle mind especially in gemini sign, anxiety issues, Skin trouble, devout listener of religious scriptures, inclined towards mantras, tantras and astrology, can develop power to free people from evil spirits, good memory, afflicted mercury can cause complex and long term diseases.

2nd house : Excellent for wealth if well placed, Earning through family business, talkative, well versed in shastras, can attain Vak- Siddhi, worship of Goddess Saraswati, full of good qualities, aspect of Jupiter gives good mathematical ability, good planner of wealth, financial advisor, can become singer or poet.

3rd house : Support from younger siblings, Own business, gets success as commission agent, services, may have interest in musical instruments, creative skills, orator, long lived, tolerant, dexterous, skills to beautify the objects, malefic aspect can make timid and native finds difficulty in expressing the views, weak mercury causes throat diseases.

4th House: congenial environment in family, mother long lived, talkative mother, early gain of conveyances, well placed mercury can give huge property, can be nominated to parliamentary positions, rahu and mercury is excellent for politics, afflicted mercury will lead to loss of mental peace, lung and chest diseases, excellent for education till 10th.

5th house: many love affairs, Blesses with early child if exalted or own house, may give twins, very creative, gains through share market and lotteries, very calculative in investments, association with mars and Rahu can cause reckless investments, weak mercury can delay child or native may resort to adoption, belief in mantras.
   
6th house : win over enemies through meticulous planning, excellent for service business, very good in creating controversies, excellent critic if mercury retrograde, associated with hospitals, skin diseases, conjunction with mars can cause skin rashes, gets success as advocate, may be associated with debt management, fear of breathing diseases.

7th House: Not very comfortable in house of marriage, fickle in relationships, however well placed mercury blesses with very good and intelligent spouse, loves variety, aspect of Jupiter can give long lasting partnership, wide spread reputation and facilitation by  Government, being eunuch planet can afflict the potency of sperm.

8th House: One of excellent position, long lived, windfall gain, ability to activate kundalini, learns obsolete and powerful Mantras, widely known for his qualities, may suffer with nervous diseases, ability to re-energise the lost assets, archaeologist.

9th house: Produces new generation of Religious gurus, Preaching in very logical way, quickly learns all religious rituals, devotee of God, learned in vedas and shastras, Good relation with father, Father may be business man, May work in Government department, well cultured, takes many pilgrimages.

10th House: Excellent position for Business or Career, conjunction with sun gives widespread reputation, well known for executive ability, well mannered, Good relation with superiors, can be selfish in achieving his ends, afflicted mercury leads to instability in career.

11th house: Many professional friends, gets full support from elder sibling, import-export business, calculative investments definitely yields expected results, performs many auspicious ceremonies, may earn through numerous sources, wealthy maternal uncles, multiple affairs.

12th house: Works in MNCs, Business with foreign companies, spends time in meditation, have the ability to connect with spirits, reiki healers, Astrologer, highly intuitive, writes and speak about spirituality, calculative in spending, well placed mercury makes the native to spend on societal causes.

Friday, November 18, 2016

Vastu and north east direction

*पूर्व दिशा के दोष और वास्तु निदान*

वास्तु शास्त्र के अनुसार इशान कोण (उत्तर - पूर्व ), पूर्व मध्य तथा आग्नेय ( दक्षिण - पूर्व ) को हल्का और निचा होना चाहिये....

वास्तु शास्त्र के अनुसार चार मुख्य दिशावो में उत्तर और पूर्व हल्का और निचा होना चाहिये ....वास्तु शास्त्र के अनुसार उत्तर और पूर्व को शुद्ध और पवित्र दिशा माना गया है ,ब्रम्हांड की सकारात्मक उर्जा पूर्व तथा उत्तर से ही घर के अंदर
प्रवेश करती है .....

चूँकि हमें हमारे मानसिक तथा शारीरिक विकास के लिए जरुरी ज्यादातर ऊर्जा का भंडार हमें इन्ही दिशावों से मिलता है, इसलिए यदि घर / कार्यालय में यहाँ दोष का मतलब बहुत ही बुरा माना जाता है ......
वैसे तो इस दिशा के सभी दोषो तथा उनका निवारण बताना असम्भव सा है , पर फिर भी ज्यादातर दोष तथा उसका निवारण का प्रयास करता हुँ .......

*वास्तु - दोष*

१. इशान कोण ( उत्तर - पूर्व ) :-
जो कि वास्तु देव के सर का भाग होता है .... वहाँ यदि कोई भी भारी सामान , गन्दगी , घर में सबसे ऊँचा होना, सेप्टिक टैंक का होना, कोई बड़ा पेड़, बिजली का खम्बा, अग्नि का स्थान, कोई बड़ा खम्बा, गन्दा नाला आदि वास्तु - दोष के रूप में आते है .....

२. पूर्व मध्य :-
यह वास्तु देव कि दाहिनी भुजा का स्थान है ....... यह तो आप जानते ही है, कि यदि किसी मनुष्य कि दाहिनी भुजा में यदि कोई तकलीफ या असुविधा हो तो वह कुछ भी कार्य करने में समर्थ हो जाता है, यहाँ के दोष भी ज्यादातर इशान कोण वाले होते है ..... चूँकि शास्त्रो के अनुशार यह देवतावों के राजा इंद्र का स्थान है, इसलिए यह सेप्टिक टैंक को गलती से भी न बनवाये या यहाँ से पैखाने के नाले का निकष कभी न करें ......

३. आग्नेय ( दक्षिण - पूर्व ) :-
वास्तु शास्त्र के अनुसार यह अग्नि स्थान है..... इस दिशा के गृह शुक्र है, जो ( असुरो के )गुरु भी माने जाते है, इस स्थान में यदि हम अग्नि से बिपरीत जल स्थान बनते है, तो सबसे बड़ा दोष माना जाता है......

*दोष निदान*

सरवप्रथम तो यह जान ले, कि यदि कोई दोष हो तो उसका निदान सिर्फ ओर सिर्फ उस को हटाना है..... पर चूँकि आजके समय यह हम सबके बस में नहीं होता... क्योंकि जयदातर सहरी निवाशी फ्लैट में रहते है और कुछ जगह न्यायिक विषंगतियां भी होती है .. पर फिर भी श्रेस्ठ यही है कि आप उन दोषो को हटाये या जगह बदल ले.... यदि नहीं कर रहे हों, तो ज्यादा से ज्यादा बदलाव ला कर यह आजमाएं

१. इशान कोण ( उत्तर - पूर्व ) :-
शास्त्रो के अनुसार इस दिशा के दिक्पाल स्वयं भगवान शिव है, जिनका अस्त्र त्रिशूल है, ग्रह - गुरु ( देवतावों के ) है..... आप इनका पूजन करें तथा यहाँ जल स्थान बनवाएं और कम से कम गंदगी तो बिलकुल न रखें... घर के इस कोने में एक दूधिया रंग का बल्ब जलाये ,यदि हों सके तो वह बल्ब २४ घंटे जलाये .... इस जगह कि दीवाल का रंग पिला या उसके नजदीक का करवा ले ........ भगवान शिव तथा गुरु कि पूजा ईएसएस घर में अत्यं आवश्यक है .....

२. पूर्व मध्य :-
शास्त्रो के अनुसार इस दिशा के दिक्पाल स्वयं देवतावों के राजा इंद्र है, जिनका अस्त्र वज्र है, ग्रह समस्त पृथ्वी के जीवन का श्रोत सूर्य है..... आप इनका पूजन करें तथा यहाँ जल स्थान बनवाएं और घर कि इस दीवाल में बड़ी बड़ी ज्यादा खिड़किया लगवाये ..... यहाँ भी एक दूधिया बल्ब मैंने बहुत सी जगह लगवा कर अच्छे परिणाम देखे है .... इस दीवाल पर एक चांदी कि ९ इंच गोल वाली सूर्य प्रतिमा लाल रंग ( या उसके आसपास का ) करवा कर दीवाल में टांगे तथा कोशिश करें कि परिवार के सभी सदश्य रोज उसका मानसिक पूजन करें .....

३. आग्नेय ( दक्षिण - पूर्व ) :-
शास्त्रो के अनुसार इस दिशा के दिक्पाल स्वयं अग्निदेव है, जिनका अस्त्र शक्ति है, ग्रह समस्त भौतिक सुखो को देनेवाले शुक्र है, साथ ही साथ ये गुरु ( असुरो के ) भी है ..... आप इनका पूजन करें तथा यहाँ रसोई बनवाएं ... घर के इस कोने में एक लाल रंग का बल्ब जलाये ,यदि हों सके तो वह बल्ब २४ घंटे जलाये.... यदि आप हीरे के व्यव्सायी है, तो इस कोण में कही भी दोष न होने दे ......

What astrology says about after death life.

What astrology says about after death life.

मृत्यु उपरांत गति विचार -

मृत्यु के बाद आत्मा की क्या गति होगी या वह पुन: किस रूप में जन्म लेगी, इसके बारे में भी जन्म कुंडली देखकर जाना जा सकता है. आगे इसी से संबंधित कुछ योग प्रस्तुत हैं-

1. कुंडली में कहीं पर भी यदि कर्क राशि में गुरु स्थित हो तो जातक मृत्यु के बाद उत्तम कुल में जन्म लेता है.

2. लग्न में उच्च राशि का चंद्रमा हो तथा कोई पापग्रह उसे न देखते हों तो ऐसे व्यक्ति को मृत्यु के बाद सद्गति प्राप्त होती है.

3. अष्टमस्थ राहु व्यक्ति को पुण्यात्मा बना देता है तथा मरने के बाद वह राजकुल में जन्म लेता है, ऐसा विद्वानों का मानना है.

4. अष्टम भाव पर मंगल की दृष्टि हो तथा लग्नस्थ मंगल पर नीच शनि की दृष्टि हो तो व्यक्ति रौरव नरक भोगता है.

5. अष्टमस्थ शुक्र पर गुरु की दृष्टि हो तो व्यक्ति मृत्यु के बाद वैश्य (बनिया) कुल में जन्म लेता है.

6. अष्टम भाव पर मंगल और शनि, इन दोनों ग्रहों की पूर्ण दृष्टि हो तो जातक की अकाल मृत्यु होती है.

7. अष्टम भाव पर शुभ अथवा अशुभ किसी भी प्रकार के ग्रह की दृष्टि न हो और न अष्टम भाव में कोई ग्रह स्थित हो तो जातक ब्रह्मलोक प्राप्त करता है.

8. लग्न में गुरु-चंद्र, चतुर्थ भाव में तुला का शनि एवं सप्तम भाव में मकर राशि का मंगल हो तो व्यक्ति जीवन में कीर्ति अर्जित करता हुआ मृत्यु के बाद ब्रह्मलीन होता है अर्थात उसे मोक्ष की प्राप्ति होती है.

9. लग्न में उच्च का गुरु चंद्र को पूर्ण दृष्टि से देख रहा हो एवं अष्टम स्थान ग्रहों से रिक्त हो तो व्यक्ति जीवन में सैकड़ों धार्मिक कार्य करता है तथा प्रबल पुण्यात्मा एवं मृत्यु के बाद सद्गति प्राप्त करता है.

10. अष्टम भाव को शनि देख रहा हो तथा अष्टम भाव में मकर या कुंभ राशि हो तो व्यक्ति योगिराज पद प्राप्त करता है तथा मृत्यु के बाद विष्णु लोक प्राप्त करता है.

11. यदि जन्म कुंडली में चार ग्रह उच्च के हों तो व्यक्ति की मृत्यु के बाद भी उसका कीर्ति रहती है.

12. ग्यारहवे भाव में सूर्य-बुध हों, नवम भाव में शनि तथा अष्टम भाव में राहु हो तो व्यक्ति मृत्यु के पश्चात मोक्ष प्राप्त करता है.

विशेष योग - Special Yoga

1. बारहवां भाव शनि, राहु या केतु से युक्त हो फिर अष्टमेश से युक्त हो अथवा षष्ठेश से दृष्ट हो तो मरने के बाद अनेक नरक भोगने पड़ेंगे, ऐसा समझना चाहिए.

2. गुरु लग्न में हो, शुक्र सप्तम भाव में हो, कन्या राशि का चंद्रमा हो एवं धनु लग्न में मेष का नवांश हो तो ऐसा व्यक्ति मृत्यु के बाद परमपद प्राप्त करता है.

3. अष्टम भाव को गुरु, शुक्र और चंद्र, ये तीनों ग्रह देखते हों तो जातक मृत्यु के बाद श्रीकृष्ण के चरणों में स्थान प्राप्त करता है।

Understaning of Gochar (Transit ) and Dasha in Astrology :

Understaning of Gochar (Transit ) and Dasha in Astrology :

Everyone is curious to know, what I will get when a planet moves or change its sign. What I observe uptill now, the placement of a planet in your horoscope is  a store house or warehouse of result, which is promised and you will get it in your life time. Now the important thing to note is, how much result a native will get out of this promised result or from store house or warehouse, this is directly linked to the Gochar. Because, if the planet is very strong (exalted, retro, or having other strength in varga and shadbal etc) but the movement or placement in Gochar is not much favorable then you will not get the desired result.

For example, if someone has abundant money and he can purchase as many Cars as he desires, but the circumstances never allowed him to purchase more than one car in his life time. Here the said circumstances which put a bar is the Gochar, which is very important to take into consideration.
 
Further, to know the quantity of result from a planet, Dasha Antardasha have also to be linked with Gochar, because without linking dasha, the quantity of result cannot be known.

What is Dasha antardasha: I try to narrate it through an easy example as to why this is important to link with Gochar and placement of a planet in horoscope: Suppose, there is a post of Chairman, here that post which to be occupied is the native and the chairmane is  Maha Dasha Lord, which is to be occupied by 9 people through rotation after every 6 month and there are other posts of members (Antar Dasha Lord).

Here, the native is to be controled by the MahaDasha Lord during its tenure and other members will also have some say or veto or majority rights as per placement in Kundli or linkeage to any particular house.

Currently "A" is the Chairman and enjoying every right linked to that post, and "B" wants that A should allocate some funds for the development of administrative building of the office, but A being the Chairman refuses to the proposal of B and said that you do it when you become Chairman, and I will not allow this during my tenure.

Here A being chairman is acting as Mahadasha Lord and B is a different planet of gochar. Further, you will have to take into consideration, whether A and B are friend, enemy or neutral to each other. Because, if A and B are friend, then A may do many things during his tenure as proposed by B, but if both are enemy of each other, then one will not allow to work other.

This is to be applied vice versa, A has already refused the proposal of B, and if A need any vote in his favour for approving any big proposal, then B will not cast his vote in favour of A and will try to create hindrance for A to Act independently. Or you can say that when Antardasah of B will come, then B will not allow A to work smoothly as per its own desire.

Thursday, November 17, 2016

Mercury in 5th house

पंचम भाव में स्थित बुध का फल

यहां स्थित बुध के कारण आपका स्वरूप सुंदर होना चाहिए। आपका स्वभाव पवित्र है। आप प्रसन्नचित्त, कुशाग्रबुद्धि और बुद्धिमान व्यक्ति हैं। आप वाद विवाद में कुशल, तर्ककुशल और मधुरभाषी व्यक्ति हैं। आपके सुंदर व्यवहार के कारण लोग आपके वशीभूत हो जाएंगे। आप सदाचारी, धैर्यशील, चरित्रवान और संतिषी व्यक्ति हैं। आप उद्यमी और अपने काम में दक्ष हैं। आपको माता और स्त्री का सुख मिलेगा। आप राज दरबार में भी सम्मानित होंगे।

आपको संतान और विशेषकर पुत्र सुख मिलेगा। आप विभिन्न प्रकार के मंत्रों को जानते हैं। पंचम भाव में बुध होने कारण आपको आर्थिक तंगी से भी नहीं जूझना पडेगा। आप अपनी बुद्धि से धनार्जन करते रहेंगे। आपकी रुचि सट्टे और जुंए में भी हो सकती है। आप यशस्वी और लोक समुदाय में प्रभावशाली रहेंगे। आपकी रुचि साहित्य में होगी और आप लेखक, कवि, नाटक रचयिता या उपन्यासकार हो सकते हैं।

यहां स्थित बुध कभी-कभी दंभी भी बनाता है जिससे बचाव करना जरूरी होगा। कभी-कभी आपके मन में लोभ की भावना भी पनप सकती है, जिससे बचाव करना जरूरी होगा। यद्यपि आपको संतान सुख मिलेगा लेकिन उसमें कुछ बाधाएं आ सकती हैं या कन्याओं की संख्या अधिक हो सकती है। इन सबके बावजूद आप अपनी व्यवसायिक बुद्धि और विद्या के कारण एक सुखद जीवन व्यतीत करेंगे।

Venus in 5th astrology house

पंचम भाव में शुक्र

पंचम भाव का शुक्र कविता करने के लिये अधिक प्रयुक्त माना जाता है,चन्द्रमा की राशि कर्क से दूसरा होने के कारण जातक भावना को बहुत ही सजा संवार कर कहता है,उसके शब्दों के अन्दर शैरो शायरी की पुटता का महत्व अधिक रूप से देखा जाता है,अपनी भावना के चलते जातक पूजा पाठ से अधिकतर दूर ही रहता है,उसे शिक्षा से लेकर अपने जीवन के हर पहलू में केवल भौतिकता का महत्व ही समझ में आता है,व्ह जो सामने है,उसी पर विश्वास करना आता है,आगे क्या होगा उसे इस बात का ख्याल नही आता है,वह किसी भी तरह पराशक्ति को एक ढकोसला समझता है,और अक्सर इस प्रकार के लोग अपने को कम्प्यूटर वाले खेलों और सजावटी सामानों के द्वारा धन कमाने की फ़िराक में रहते है,उनको भगवान से अधिक अपने कलाकार दिमाग पर अधिक भरोशा होता है,अधिकतर इस प्रकार के जातक अपनी उम्र की आखिरी मंजिल पर किसी न किसी कारण अपना सब कुछ गंवाकर भिखारी की तरह का जीवन निकालते देखे गये है,उनकी औलाद अधिक भौतिकता के कारण मानसिकता और रिश्तों को केवल संतुष्टि का कारण ही समझते है,और समय के रहते ही वे अपना मुंह स्वाभाविकता से फ़ेर लेते हैं।

Remedy for Saturn

शनि ग्रह शांति

।। ऊँ षां षीं षूं स: शनि देवाय नम: स्वाहा:।।

शनिवार को सूर्यास्त के पश्चात स्टील की कटोरी में जल रखकर किसी भी दिशा में 7 माला शनि मंत्र का जाप कर लें उसके पश्चात जल स्वयं पी लें। साढ़े साती चलते रहने पर कांसे की कटोरी में कड़वा तेल डालकर अपना प्रतिबिम्ब देखकर शनि मनिदर में शनि प्रतिमा पर चढ़ा दें

MOON IN 12 zodiac houses

MOON IN 12 zodiac houses

1st house :  Very handsome but mentally fickle, usually happy at watery places, being a satvik planet individual becomes learned in hindu scriptures, Jupiter aspect makes him wealthy and famous, emotional and always worried about family welfare.

2nd house : very beautiful face, gets emotional support from family, if exalted confers lot of wealth, highly educated, pleasing smile, soft in speech, affectionate towards members of family

3rd house : being benefic 3rd house moon is not good for efforts but lucky in terms of siblings, more younger sisters, numerous journeys within country, religious inclination

4th House: very powerful placement, gets elected as local leader and parliament, pious character, peaceful domestic life, mother has dominant role in family, weak moon however can give sick mother, lot of conveyances, High status in Government

5th house: blesses with creative mind unless aspected by Saturn, More daughters, deep inclination in mantras and religious rites, fickle in love matters, Uncontrolled emotions, if exalted confers celebrity status, takes interest in feeding others, do pious deeds

6th house : disease free  body, however weak moon can cause diseases related to water, should not stay near to water bodies, love to serve people in mental distress, emotional counsellor, lacks to courage to fight against enemies, stomach ailments.

7th House: gets beautiful and good character wife, Emotional bonding is strong, not very good for partnerships unless aspected by strong Benefics, always follows other’s views, weak moon can cause two marriages, name and fame from government

8th House: Strong moon definitely gives lot of inherited property, unless exalted or own house can curtails longevity, However others yogas to be assessed first, danger from drowning, finds pleasure in learning mantras, tantras and astrology, can energise kundalini through Bhakti,

9th house: enjoys long journeys for pleasure, lot of pilgrimage, Mother acts more or less like father in family, being 6th from 4th house not good for mother’s health, very fortunate, deep connection with Gurus and Father, children would bring name and fame, involves in pious deeds.

10th House: Government job, if moon is in cancer/ Taurus, emotionally connected with job, loves to work on short-term projects, not very satisfied with one environment, frequent change in job profile, success early in life.

11th house: very good placement for Moon, lot of liquid gains, strongly connected with professional circle, friendship with powerful female individuals, will have interest in share market and shot terms gains, long term plans may be missing, blessed with elder sibling

12th house: Brings Isolation, excellent placement for meditation, yoga and pranayama, builds powerful connection with esoteric energies, JN Reiki healers, Saints,  inclined towards learning secrets of Mantras, some connection with mentally handicapped is usually found.

Fracture and skin disease and astrology Yoga

Fracture and skin disease and astrology Yoga

शनि-मंगल युति या दृष्टि होने से अस्थिभंग दोष होता है !  ये योग होने शरीर पर चोट लगना गिरना पडना फेक्चर  -ऑपरोशन के योग बनते है तथा चमडी -त्वचा सम्बन्धी रोग होते है !

Remedy for unauspicious astrology Yoga - combinations - Yuti - conjuction

Remedy for unauspicious astrology Yoga - combinations - Yuti - conjuction

कुण्डली के अशुभ योगों की शान्ति

1).चांडाल योग=गुरु के साथ राहु या केतु हो तो जातकको चांडाल दोष है

2).सूर्य ग्रहण योग=सूर्य के साथ राहु या केतु हो तो

3). चंद्र ग्रहण योग=चंद्र के साथ राहु या केतु हो तो

4).श्रापित योग -शनि के साथ राहु हो तो दरिद्री योग होता है

5).पितृदोष- यदि जातक को 2,5,9 भाव में राहु केतु या शनि है तो जातक पितृदोष से पीड़ित है.

6).नागदोष - यदि जातक को 5 भाव में राहु बिराजमान है तो जातक पितृदोष के साथ साथ नागदोष भी है.

7).ज्वलन योग- सूर्य के साथ मंगल की युति हो तो जातक ज्वलन योग(अंगारक योग) से पीड़ित होता है

8).अंगारक योग- मंगल के साथ राहु या केतु बिराजमान हो तो जातक अंगारक योग से पीड़ित होता है.

9).सूर्य के साथ चंद्र हो तो जातक अमावस्या का जना है

10).शनि के साथ बुध = प्रेत दोष.

11).शनि के साथ केतु = पिशाच योग.

12).केमद्रुम योग- चंद्र के साथ कोई ग्रह ना हो एवम् आगे पीछे के भाव में भी कोई ग्रह न हो तथा किसी भी ग्रह की दृष्टि चंद्र पर ना हो तब वह जातक केमद्रुम योग से पीड़ित होता है तथा जीवन में बोहोत ज्यादा परिश्रम अकेले ही करना पड़ता है.

13).शनि + चंद्र=विषयोग शान्ति करें

14).एक नक्षत्र जनन शान्ति -घर के किसी दो व्यक्तियों का एक ही नक्षत्र हो तो उसकी शान्ति करें.

15).त्रिक प्रसव शान्ति- तीन लड़की के बाद लड़का या तीन लड़कों के बाद लड़की का जनम हो तो वह जातक सभी पर भारी होता है

16).कुम्भ विवाह= लड़की के विवाह में अड़चन या वैधव्य योग दूर करने हेतु.

17).अर्क विवाह = लड़के के विवाह में अड़चन या वैधव्य योग दूर करने हेतु.

18).अमावस जन्म- अमावस के जनम के सिवा कृष्ण चतुर्दशी या प्रतिपदा युक्त अमावस्या जन्म हो तो भी शान्ति करें

19).यमल जनन शान्ति=जुड़वा बच्चों की शान्ति करें.

20).पंचांग के 27 योगों में से 9
"अशुभ योग"

1.विष्कुंभ योग.
2.अतिगंड योग.
3.शुल योग.
4.गंड योग.
5.व्याघात योग.
6.वज्र योग.
7.व्यतीपात योग.
8.परिघ योग.
9.वैधृती योग.
=====

21).पंचांग के 11 करणों में से 5
"अशुभ करण"

1.विष्टी करण.
2.किंस्तुघ्न करण.
3.नाग करण.
4.चतुष्पाद करण.
5.शकुनी करण.
=======
    

🙏 जानिये नक्षत्र जिनकी शान्ति करना जरुरी है

1).अश्विनी का- पहला चरण.(1).अशुभ है.

2).भरणी का - तिसरा चरण.(3).अशुभ है.

3).कृतीका का - तीसरा चरण.(3).अशुभ है.

4).रोहीणी का - पहला,दूसरा और तीसरा चरण.(1,2,3).अशुभ है.

5).आर्द्रा का - चौथा चरण.(4).अशुभ है.

6).पुष्य नक्षत्र का - दूसरा और तीसरा चरण.(2,3).अशुभ है.

7).आश्लेषा के-चारों चरण(1,2,3,4).अशुभ है

8).मघा का- पहला और तीसरा
    चरण.(1,3).अशुभ है.

9).पूर्वाफाल्गुनी का-चौथा चरण(4).अशुभ है

10).उत्तराफाल्गुनी का- पहला और चौथा चरण.(1,4).अशुभ है

11).हस्त का- तीसरा चरण.(3).अशुभ है.

12).चित्रा के-चारों चरण.(1,2,3,4).अशुभ है

13).विशाखा के -चारों चरण.(1,2,3,4).अशुभ है.

14).ज्येष्ठा के -चारों चरण(1,2,3,4)अशुभ है

15).मूल के -चारों चरण.(1,2,3,4).अशुभ है.

16).पूर्वषाढा का- तीसरा चरण.(3).अशुभ है.

17).पूर्वभाद्रपदा का-चौथा चरण(4)अशुभ है

18).रेवती का - चौथा चरण.(4).अशुभ है.

🙏 यह शांतीवीधान हर 3 वर्ष बाद जरुर करालेना चाहीए
क्योंकि ग्रह नक्षत्र योगका दोष हमे पीछले जन्मोके श्रापके कारण लगता है और श्रापमेसे कभीभी मुक्ती नही मीलती बलकी श्रापके खराब असरको बहोत हद तक तीन सालके लीये कम कीया जाता है

🙏 दुष्कर्मके कारण लगा श्रापतो भुगतना पडता है परंतु ब्राह्मण वीधी द्वारा श्रापकी मात्रा कम कर सकता है वो भी कुछ वर्ष तक ही