Google

Thursday, November 17, 2016

Remedy for unauspicious astrology Yoga - combinations - Yuti - conjuction

Remedy for unauspicious astrology Yoga - combinations - Yuti - conjuction

कुण्डली के अशुभ योगों की शान्ति

1).चांडाल योग=गुरु के साथ राहु या केतु हो तो जातकको चांडाल दोष है

2).सूर्य ग्रहण योग=सूर्य के साथ राहु या केतु हो तो

3). चंद्र ग्रहण योग=चंद्र के साथ राहु या केतु हो तो

4).श्रापित योग -शनि के साथ राहु हो तो दरिद्री योग होता है

5).पितृदोष- यदि जातक को 2,5,9 भाव में राहु केतु या शनि है तो जातक पितृदोष से पीड़ित है.

6).नागदोष - यदि जातक को 5 भाव में राहु बिराजमान है तो जातक पितृदोष के साथ साथ नागदोष भी है.

7).ज्वलन योग- सूर्य के साथ मंगल की युति हो तो जातक ज्वलन योग(अंगारक योग) से पीड़ित होता है

8).अंगारक योग- मंगल के साथ राहु या केतु बिराजमान हो तो जातक अंगारक योग से पीड़ित होता है.

9).सूर्य के साथ चंद्र हो तो जातक अमावस्या का जना है

10).शनि के साथ बुध = प्रेत दोष.

11).शनि के साथ केतु = पिशाच योग.

12).केमद्रुम योग- चंद्र के साथ कोई ग्रह ना हो एवम् आगे पीछे के भाव में भी कोई ग्रह न हो तथा किसी भी ग्रह की दृष्टि चंद्र पर ना हो तब वह जातक केमद्रुम योग से पीड़ित होता है तथा जीवन में बोहोत ज्यादा परिश्रम अकेले ही करना पड़ता है.

13).शनि + चंद्र=विषयोग शान्ति करें

14).एक नक्षत्र जनन शान्ति -घर के किसी दो व्यक्तियों का एक ही नक्षत्र हो तो उसकी शान्ति करें.

15).त्रिक प्रसव शान्ति- तीन लड़की के बाद लड़का या तीन लड़कों के बाद लड़की का जनम हो तो वह जातक सभी पर भारी होता है

16).कुम्भ विवाह= लड़की के विवाह में अड़चन या वैधव्य योग दूर करने हेतु.

17).अर्क विवाह = लड़के के विवाह में अड़चन या वैधव्य योग दूर करने हेतु.

18).अमावस जन्म- अमावस के जनम के सिवा कृष्ण चतुर्दशी या प्रतिपदा युक्त अमावस्या जन्म हो तो भी शान्ति करें

19).यमल जनन शान्ति=जुड़वा बच्चों की शान्ति करें.

20).पंचांग के 27 योगों में से 9
"अशुभ योग"

1.विष्कुंभ योग.
2.अतिगंड योग.
3.शुल योग.
4.गंड योग.
5.व्याघात योग.
6.वज्र योग.
7.व्यतीपात योग.
8.परिघ योग.
9.वैधृती योग.
=====

21).पंचांग के 11 करणों में से 5
"अशुभ करण"

1.विष्टी करण.
2.किंस्तुघ्न करण.
3.नाग करण.
4.चतुष्पाद करण.
5.शकुनी करण.
=======
    

🙏 जानिये नक्षत्र जिनकी शान्ति करना जरुरी है

1).अश्विनी का- पहला चरण.(1).अशुभ है.

2).भरणी का - तिसरा चरण.(3).अशुभ है.

3).कृतीका का - तीसरा चरण.(3).अशुभ है.

4).रोहीणी का - पहला,दूसरा और तीसरा चरण.(1,2,3).अशुभ है.

5).आर्द्रा का - चौथा चरण.(4).अशुभ है.

6).पुष्य नक्षत्र का - दूसरा और तीसरा चरण.(2,3).अशुभ है.

7).आश्लेषा के-चारों चरण(1,2,3,4).अशुभ है

8).मघा का- पहला और तीसरा
    चरण.(1,3).अशुभ है.

9).पूर्वाफाल्गुनी का-चौथा चरण(4).अशुभ है

10).उत्तराफाल्गुनी का- पहला और चौथा चरण.(1,4).अशुभ है

11).हस्त का- तीसरा चरण.(3).अशुभ है.

12).चित्रा के-चारों चरण.(1,2,3,4).अशुभ है

13).विशाखा के -चारों चरण.(1,2,3,4).अशुभ है.

14).ज्येष्ठा के -चारों चरण(1,2,3,4)अशुभ है

15).मूल के -चारों चरण.(1,2,3,4).अशुभ है.

16).पूर्वषाढा का- तीसरा चरण.(3).अशुभ है.

17).पूर्वभाद्रपदा का-चौथा चरण(4)अशुभ है

18).रेवती का - चौथा चरण.(4).अशुभ है.

🙏 यह शांतीवीधान हर 3 वर्ष बाद जरुर करालेना चाहीए
क्योंकि ग्रह नक्षत्र योगका दोष हमे पीछले जन्मोके श्रापके कारण लगता है और श्रापमेसे कभीभी मुक्ती नही मीलती बलकी श्रापके खराब असरको बहोत हद तक तीन सालके लीये कम कीया जाता है

🙏 दुष्कर्मके कारण लगा श्रापतो भुगतना पडता है परंतु ब्राह्मण वीधी द्वारा श्रापकी मात्रा कम कर सकता है वो भी कुछ वर्ष तक ही

No comments: