Google

Friday, November 11, 2016

Mercury in different house will give intelligence of house.

Mercury in different house will give intelligence of house.

लगन कुंडली में बुध जिस भाव में होता है।तो उस भाव से संबंधित व्यक्ति कॉफ़ी समझदार होता है।और वक्त पड़ने पर अच्छी राय और मदद देता है।क्योकी बुध बुद्धि का ग्रह है।

जैसे अगर पंचम भाव में बुध हो तो पहली संतान समझदार होगी और वक्त पड़ने पर मदद करेगी।
सप्तम भाव में पत्नी नवम और दशम में पिता एकादश में मित्र या बड़ा भाई और बहिन तीसरे में छोटे भाई बहिन आदी से यह फल समझना चाहिये।

No comments: