प्रमोशन और रूकाहुआ धन प्राप्ति प्रयोग:-किसी भी रविवार को बड़ के पेड़ के पास जाये जिसकी बड़ी बड़ी जड़ें लटक रही हो।उस पेड़ के पास जाकर सबसे पहले अपने गुरु या माता पिता को याद करके प्रणाम करें।अब सूर्य देवता का ध्यान करके और अपना नाम और गोत्र और अपनी मनोकामना मन में बोलकर बड़ के पेड़ की दो जड़ो को जो सबसे ज्यादा पतली हो दोनों को पकड़ कर उसमे गांठ लगानी हे।यह प्रयोग तीन महीने में एक बार ही करना हे इस प्रयोग से उच्च अधिकारियो से सम्पर्क बढ़ता हे।घन आने के रास्ते भी खुल जाते हे।जो विधार्थी सरकारी नोकरी के प्रयत्न कर रहे हे उनके लिए यह प्रयोग अवश्य कार्य करेगा
No comments:
Post a Comment