Google

Tuesday, April 26, 2022

Remedy for Ketu

केतु महाराज को शांत करने के कुछ उपाय


1 गाय और कुत्ते का टुकड़ा अपने भोजन में से निकाले
2 भैरव साधना करें
3 केतु की शांति के लिए सुहागिनों को तिल के लड्डू खिलाने और तिल का दान करने से केतु शांत होता है 
4 केतु शांति के लिए गौघृत का दीपक प्रतिदिन शाम को मंदिर में जलाएं
5 मामा नाना का सम्मान करें 
6 सरस्वती माता और गणपति जी की पूजा करें
7 काला कुत्ता पालें या बाहर के किसी भी रंग के कुत्ते को फीके बिस्कुट खिलाएं लेकिन लगन में केतू नहीं होना चाहिए
8 काला सफेद कंबल किसी जरूरत मंद को दान करें

 

Sunday, April 24, 2022

when Saturn's Sade Sati will give good or bad result

▶️ शनि की साढ़ेसाती शुभ और आशुभ फल कब देता है


फलदीपिका में मंत्रेश्वर कहते हैं कि जन्म चन्द्रमा से द्वादश भाव में शनि का गोचर व्यापार में कोई लाभ नहीं देता है तथा शत्रुओं के उपद्रवों और भार्या एवं सन्तान के रोगग्रस्त होने के कारण धन हानि देता है । 

 ➡️ क्या साढ़े साती का समय वास्तव में भयानक होता है ?
   

 पारम्परिक ज्योतिषाचार्यों के मतानुसार “ अष्टम ” शनि के अतिरिक्त , साढ़े साती का समय सबसे अधिक भंयकर होता है और इसके पक्ष में निम्नलिखित उदाहरण देते

 1. जब 30 जनवरी 1948 को महात्मा गान्धी की हत्या हुई उस समय उनकी साढ़े साती चल रही थी । 

2. श्रीमति इन्दिरा गान्धी ने अपनी प्रथम साढ़े साती के समय माता हो । खोया था तथा द्वितीय साढ़े साती के समय अपने पति और पिता को खोया था । यद्यपि इसी साढ़े साती के समय वह स्वर्गीय श्री लाल बहादुर शास्त्री के मंत्रिमण्डल में मंत्री बनी थीं । 

▶️ इसके विपरीत ,
 
 1 . जवाहर लाल नेहरु जब 1947 में भारत के प्रथम प्रधानमंत्री बने थे उस समय शनि , कर्क राशि में ही गोचर कर रहा था , अर्थात नेहरु का साढ़े साती का समय चल रहा था ।

2.श्रीमति इन्दिरा गान्धी जब जनवरी 1966 में भारत की प्रधानमंत्री बनी उस समय उनका भी उनका साढ़े साती का समय चल रहा था । • 

3.साढ़े साती का समय श्री मोरारजी देसाई के लिए बड़ा भाग्यशाली सिद्ध हुआ था । द्वितीय साढ़े साती के समय वह महाराष्ट्र की सरकार में मंत्री बने और तीसरी साढ़े साती में भारत के प्रधानमंत्री बने ।

➡️ कब देता है शनि साढेशाती शुभ फल
     
 1】 उस समय की महादशा और अन्तर्दशा शुभ हों । 

2】यदि सर्वाष्टक वर्ग में चन्द्रमा से विचारणीय तीनों भावों अर्थात द्वादश , प्रथम एवं द्वितीय में 30 से अधिक शुभ बिन्दु हों तो शनि के इस गोचर के परिणाम अतिशुभ होंगे । 

3】यदि अपने भिन्नाष्टक वर्ग में इन तीनों भावों में शनि अधिकतम शुभ बिन्दु प्राप्त करता है तो इन भावों में शनि के गोचर का परिणाम अशुभ नहीं हो सकता है । 

4】यदि इन तीनों भावों में शनि अपनी राशि अथवा मित्र की राशियों में गोचर करता है तो परिणाम अशुभ नहीं हो सकते हैं।

 5】चन्द्रमा के आस - पास के नक्षत्रों को देखिये । यदि ये शुभ हैं तो साढ़े साती का परिणाम अशुभ नहीं हो सकता है । 

6】अन्य ग्रहों की दृष्टियों के प्रभाव का भी विचार करना चाहिए । शुभ ग्रहों की दृष्टि अच्छे परिणाम और अशुभ ग्रहों की दृष्टि बुरे परिणाम देती है ।

Monday, April 18, 2022

Saturn transit through Aquarius 2022

Saturn Will Be Moving To Aquarius (temporarily) On April 29, 2022 And Saturn Will Stay In Aquarius Till July 12, 2022 (i.e. May, June And Till July 12, 2022 -say for about 73 days).


Saturn Used To Be Utmost Comfort, Delight, Cheerful, Joy, Happy While Being In Aquarius; Therefore Saturn Never Causes Any Harm To Anyone Directly While Moving In Aquarius. Nevertheless, Saturn’s Indirect “Mischievousness” Could Not Be Ruled Out!

During Its Stay In Aquarius, Saturn Will Produce Excellent Results To The Following Rashi & Nakshatra:

Vrishab Rashi (particularly for Rohini Nakshatra)

Mithun Rashi (particularly for Aridhra Nakshatra)

Kanya Rashi (particularly for Hasta Nakshatra)

Tula Rashi (particularly for Swathi Nakshatra)

Dhanu Rashi (particularly for Moola and P.Shada Nakshatra)

Friday, April 15, 2022

Marriage Age and Astrology

विवाह की उम्र के कुछ नियम

1- पंचम भाव में शुक्र और चतुर्थ भाव में राहु हो तो 31 या 33 वर्ष की आयु में विवाह के योग बनते हैं ।
2- सातवें स्थान में चंद्रमा हो और शुक्र से सातवें स्थान पर शनि हो तो 18 वर्ष की आयु में विवाह होता है।।
3- तृतीय भाव में शुक्र और नवम भाव में सप्तमेश गया हो तो 27 से 30 वर्ष की आयु में विवाह होता है।।
किसी भी निर्णय पर जाने से पहले लग्न चार्ट अवश्य देखना चाहिए…

Tuesday, April 12, 2022

Astrology Constellation and Plant

इस फोटो के चारों तरफ तीन घेरे बने हुए हैं जो सबसे पहला घेरा है उसमें 27 नक्षत्रों के नाम हैं और उनकी पोधो के भी नाम साथ में लिखे हुए हैं

दूसरे घेरे में 12 राशियों के नाम लिखे हुए हैं साथ में उनके पौधों के नाम भी लिखे हुए हैं
तीसरे गहरे में नौ ग्रहों के नाम लिखे हुए हैं और उनसे संबंधित पेड़ पौधों के नाम भी लिखे हुए हैं
जहां पर पेड़ पौधे जड़ी बूटियां वृक्ष का नाम लिखा हुआ है तो उन में उन नक्षत्रों का या उन राशियों का या उन ग्रहों का वास होता है यदि हम उन पर पौधों जड़ी बूटियों या वृक्षों की पूजा करते हैं या उनको हम रतन की तरह धारण करते हैं तब भी हमें वह जड़ी बूटियां पेड़ पौधे वृक्ष लाभ प्रदान करते हैं. . .

Saturday, April 9, 2022

Moolank Or Mulank and Numerology

How to calculate: A Moolank is an addition of your birth date, i.e. if a person is born on August 25, 2001, then your Moolank is 2+5 = 7. If your Date of Birth is November 20, 2005, then your Moolank is 2+0 = 2

जानिये मूलांक के बारे में 

(1.) जिसका जन्म 1,10,19,28 को हुआ हो, उसका मूलांक एक होता है। गुस्सा जल्दी आता है।
 (2.) जिसका जन्म 2,11,20, 29 को होता है, उसका मूलांक दो होता है। ये चंचल स्वभाव के होते हैं, स्थिर नहीं रहते । इनका मन एक स्थान पर स्थिर नहीं रहता। 
(3.) जिसका जन्म 3,12,21,30 को होता है, उसका मूलांक तीन होता है। ज्ञानी और स्पष्टवादी होते हैं। कला के प्रति रुझान होता है।
(4.) जिसका जन्म 4,13,22,31 को होता है, उसका मूलांक चार होता है। ये लोग मेहनती होते हैं। अनुशासनप्रिय होते हैं ,एक जगह शान्त नहीं बैठते।
(5.) जिसका जन्म 5,14,23 को होता है, उसका मूलांक पाँच होता है। मिल-जुलकर रहना पसन्द करते हैं।
(6.) जिसका जन्म 6,15,24 को होता है, उसका मूलांक छः होता है। इनकी सौन्दर्य के प्रति रुचि होती हैं।
(7.) जिसका जन्म 7,16,25 को होता है, उसका मूलांक सात होता है। धोखों का सामना करना पडता है। ये स्वभाव से मिलनसार ,अच्छे होते हैं।
(8.) जिसका जन्म 8,17,26 को होता है, उसका मूलांक आठ होता है। लोग रहस्मयवादी प्रवृत्ति। 

 (9.) जिसका जन्म 9,18,27 को होता है, उसका मूलांक नौ होता है। बहुत जल्दी उत्तेजित भी हो जाते हैं।
 
  
*मूलांक से चुनिए करियर —*

मूलांक यानी आपकी डेट ऑफ बर्थ या जन्मदिन। यदि होरोस्कोप न हो तो केवल इसके द्वारा भी आप अपनी वर्किंग फील्ड के बारे में जान सकते है और मनचाही सफलता हासिल कर सकते हैं।

* यदि आप मूलांक 1 को रिप्रेजेंट करते है तो आपको डिजाइनर, टीम लीडर, फिल्म मेकिंग या नवीन इन्वेंशन के क्षेत्र में जाना चाहिए।

* यदि आपका मूलांक 2 है तो आपको किसी भी रचनात्मक काम को करना चाहिए जैसे डाँसिंग, राइटिंग, पोएट्री या रिसर्च के कार्य कर सकते हैं।

मूलांक 3 है तो आपके लिए एक्टिंग, टीचिंग, जर्नलिज्म, काउंसलिंग आदि बेहतर ऑप्शन है।

 मूलांक 4 है तो आपको इंजीनियर, बिल्डर, प्रोग्रामर, मशीनों से रिलेटेड काम करना चाहिए।

 मूलांक 5 है तो आपको प्रकाशन, विज्ञापन,लेखन आदि क्षेत्र में काम करना चाहिए।

 मूलांक 6 को रिप्रेजेंट करते है तो आप सोशल वर्क, मेडिकल, आयुर्वेद,कुकिंग आदि फील्ड में काम कर सकते हैं।

मूलांक 7 है तो आपको वैज्ञानिक, दार्शनिक, जासूस, मिस्ट्री नॉवेल राइटर होना चाहिए।

मूलांक 8 है तो आपको बैंकिंग, मैनेजर, किसी संस्था का डायरेक्टर या मशीनों का काम करना चाहिए।

मूलांक 9 है तो आप खिलाड़ी, फिजिशियन, वकील,सैनिक आदि हो सकते हैं।

मूलांक और आपका भविष्य

 मूलांक 1
महीने की 1, 10, 19, 28 तारीख को होता है, उसका मूलांक 1 होगा। अधिपति सूर्य है। दृढ़निश्चयी, स्वतंत्रता प्रिय, तथा नेतृत्व की जन्मजात प्रतिभा वाले होते हैं। ये बड़े परिश्रमी, लग्नशील, स्वाभिमानी तथा शक्तिशाली होते हैं। 

 मूलांक 2
महीने की 2, 11, 20, 29 तारीख को पैदा होने वाले जातक का मूलांक 2 होगा। मूलांक 2 वाले व्यक्ति अपनत्व और प्यार के साथ अपनाते है और उन्हें प्रगति के पथ की ओर अग्रसर करने में प्रेरणादायी भूमिका का निर्वाहन करते हैं। रोग और मूलांक 2 : कमजोरी, क्षीणता, उद्वेग, मस्तक पीड़ा, छोटी-छोटी दुर्घटना, हृदय रोग, संवेदनशीलता, भावुकता, स्नायु निर्बलता, कब्जियत, आंत रोग, मूत्र रोग, गैस रोग हो सकते हैं। हृदय रोग, मधुमेह, जोड़ों के दर्द आदि . महत्वपूर्ण वर्ष : 2, 11, 19, 20, 29, 37, 47, 57, 61 एवं 71 वां वर्ष शुभ हो ,मूलांक के जातकों के लिए 1, 4 और 7 की संख्या भी शुभ है। 

मूलांक 3
मूलांक 3 वाले व्यक्ति महत्वाकांक्ष, नेतृत्व प्रिय, अधीनस्थ लोगों से भी अनुशासन में कठोर होते हैं। मूलांक भी 3 हो तो उन जातकों पर वृहस्पति शुभ प्रभाव होगा। देव गुरू वृहस्पति -धन, विद्या, मन्त्रणा और सन्तान के कारक माने गये हैं। 3, 12, 21, 30 इन सब अंकों का मूलांक 3 ही हैं। जिनकी जन्म तारीख का मूलांक 3 हो, उनमें परस्पर विशेष आकर्षण होता है। मूलांक 3 अंक वालों को चमकीला गुलाबी रंग या हल्का गुलाबी रंग विशेष शुभ होता है। रोग और मूलांक : चर्मरोग , दाद, खाज, खुजली, प्रमेह, पित्त प्रकोप, रक्त दोष शुभ वार - रविवार, मंगलवार, गुरूवार एवं शुक्रवार। शुभ तारीखें - 3, 12, 21, 30, 6, 15, 24, 9, 18, 27, 1, 10, 19, 28 , महत्वपूर्ण वर्ष - 3, 6, 9, 12, 15, 18, 21, 24, 27, 30, 33, 39, 42, 45, 48, 51, 54, 57, 60, 63, 66 इत्यादि।

 मूलांक 4 वाला व्यक्ति अपने विवेक द्वारा अपनी कल्पना को सही दिशा देता है मूलांक 4 वाले व्यक्ति नई व्यवस्थाओं के संस्थापक एवं पुरानी सामाजिक व्यवस्थाओं के विरोधी होते हैं। जिन लोगों की जन्म तारीख का मूलांक 1, 2, 7 या 8 होता है, उसके प्रति इनका झुकाव हो सकता है। मूलांक 4 अर्थात जन्म तारीख, 4, 13, 22, 31 हो उन्हें धन का अपव्यय नहीं करना चाहिए, मूलांक 4 वाले व्यक्ति अपने अन्दर सहनशीलता की भावना पैदा करें और दूसरों से व्यर्थ विवाद न करें तथा शुत्रता को दावतनामा न दें, शुभ वार - रविवार, सोमवार, शनिवार भी शुभ है। शुभ तारीखें - 4, 13, 22, 31 साथ ही 1, 10, 19, 28 शुभ रंग - क्रीम कलर, भूरा मिश्रित खाकी, नीला चटकीला रंग। जीवन के महत्वपूर्ण वर्ष - 4, 13, 22, 31, 40, 49, 58, 67, 76 आदि।

  मूलांक 5
   स्वस्थ्य शरीर, सदृढ़ कद काठी, तर्क बुद्धि, विलक्षण सूझबूझ के धनी, बुद्धि ज्ञान से सम्पन्न, पाण्डित्य दर्शाता स्वभाव, तेज तर्रार आभापूर्ण व्यक्तित्व इनकी प्रमुख विशेषता होती है। रोग और मूलांक 5 : आंत संबंधी, चर्म रोग, जुकाम, नजला, फेफड़े या स्नायु रोग। मूलांक 5 वालों पर बुध का प्रभाव विशेष रूप से पड़ता है। जीवन के महत्वपूर्ण वर्ष : 5, 14, 23, 32, 41, 50, 59, 68 तथा 77 वाँ वर्ष महत्वपूर्ण होता है। 32 वें वर्ष में बुध अपना पूर्ण प्रभाव दिखाने लगता है।
  शुभवार - बुधवार, रविवार, शुक्रवार। शुभ तारीखें - 5, 14, 23 इन तारीखों में बुधवार हो तो विशेष शुभ। 1, 10, 19, 28 इन तारीखों में रविवार हो तो विशेष शुभ। शुभ रंग - हरा, श्वेत, भूरा, कत्थई। शुभ दिशा - उत्तर पूर्व एवं उत्तर पश्चिम।


  मूलांक 6
  स्वामी ग्रह शुक्र है। 6, 15 या 24 तारीख को हुआ हो। 6 मूलांक वाले व्यक्ति बहुधा लोकप्रिय होते हैं। इनमें आकर्षण शक्ति और मिलानसरिता प्रचुर मात्रा में होती है। धनी होने पर मूलांक 6 वाले व्यक्ति कला और कलाकारों के लिए उदारता से धन खर्च करते हैं।जीवन के महत्वपूर्ण वर्ष - 6, 15, 24, 33, 42, 51, 60 69 वां वर्ष महत्वपूर्ण है। रोग और मूलांक : फेफड़ों से संबंधित रोग, स्नायु दुर्बलता, सीने की कमजोरी, मूत्र रोग, कफ जनित रोग, कब्जियत व जुकाम जैसे रोगो से पीडि़त हो सकते हैं। शुभवार - मंगलवार, गुरुवार एवं शुक्रवार शुभ तारीखें - 6, 15, 24 सहयोगी तारीखें 3, 9, 12, 18, 21, 27 एवं 30 शुभ रंग - गहरा नीला रंग, गुलाबी रंग, अशुभ रंग काला और बैगनी। शुभ दिशा - उत्तर पूर्व अथवा उत्तर पश्चिम शुभ रत्न - सौभाग्यशाली रत्न फिरोजा, पन्ना।

  मूलांक 7
मूलांक 7 के व्यक्तियों का प्रतीक और स्वामी ग्रह नेपच्यून यानी वरूण है। 7, 16, 25 को जन्मा हो, उसका मूलांक 7 होता है। 7 अंक वाले व्यक्तियों के लिये चन्द्रमा से संबंध रखने वाले 2, 11, 20, 29 तारीखों में पैदा हुए व्यक्तियों से दोस्ती करना शुभ रहेगा। 7, 16, 25 तारीख को पैदा हुए व्यक्ति स्वतंत्र और मौलिक विचार वाले होते हैं। मूलांक 7 वाले व्यक्ति धर्म के संबंध में अपने विशिष्ट विचार रखते हैं। वे पुरानी परम्पराओं को पसन्द नहीं करते। पहला गुण- मौलिकता, दूसरा गुण - स्वतंत्र विचार और तीसरा प्रधान गुण : विशाल व्यक्तित्व। जीवन के महत्वपूर्ण वर्ष - 7, 16, 25, 34, 43, 52 और 61 वां वर्ष आपके जीवन में महत्वपूर्ण होगें। इन वर्षों में आप अवश्य सफलता प्राप्त करेंगे। मित्रांक वर्ष 2, 4, 11, 13, 20, 22, 29, 31, 38, 40, 47, 49, 58 एवं 67 वां वर्ष भी लाभकारी हो सकता है। रोग और मूलांक : जब भी आपके जीवन में रोग की स्थिति आयेगी तब आपको पेट दर्द, छूत के रोग, पसीने की अधिकता, आमाशय दोष, कब्जियत, नींद न आना, भूख न लगना, गुप्तांग संबंधी रोग, वात व गठिया इत्यादि रोग हो सकते हैं। शुभवार - रविवार, सोमवार और बुधवार, शुभ तारीखें - 7, 16, 25, एवं 2, 11, 20 एवं 29, शुभ रंग - हल्का नीला, आसमानी, कपूरी, हरा, श्वेत, गुलाबी

मूलांक 8
अंक ज्योतिष में मूलांक 8 को विश्वास का अंक कहा गया है। इसका स्वामी ग्रह शनि है। किसी भी माह की 8, 17, 26 तारीख का मूलांक 8 होता है। 
रोग और मूलांक : वायु रोग, वात रोग, शारीरिक क्षीणता, अंध रोग, हृदय की कमजोरी, रक्त की कमी, कब्जियत, रक्तचाप, सिर की पीड़ा, कुष्ठ रोग, मूत्र रोग, गंजापन तथा कान-नाक में पीड़ा हो सकती है।जीवन के महत्वपूर्ण वर्ष - 8, 17, 26, 35, 44, 53, 62, 71 आदि वर्ष शुभ हैं इन आयु वर्षों में जीवन की अनुकूलता रह सकती हैं। मित्रांक वर्ष 4, 13, 22, 31, 40, 49 भी शुभ हो सकते हैं। शुभवार - शनिवार एवं बुधवार। शुभ तारीखें - 8,17, 26। शुभ रंग - गहरा नीला, काला, हरा एवं भूरा मिश्रित बैंगनी। शुभ दिशा - दक्षिण, दक्षिण पूर्व एवं दक्षिण पश्चिम।

मूलांक 9
मूलांक 9 का प्रतीक और स्वामी ग्रह मंगल है। 9, 18 या 27 तारीख को पैदा हुए हों।
 रोग और मूलांक: जब भी आपके जीवन में रोग की स्थिति आयेगी तब आपको क्रोध, झल्लाहट दुर्घटना, चोट, अंग शैथिल्य, हृदयरोग, रक्तचाप आदि पीड़ा देंगे।
  जीवन के महत्वपूर्ण वर्ष - 9, 18, 27, 36, 45, 54, 63, 72, 81 आदि। शुभवार - मंगलवार, गुरूवार एवं शुक्रवार। शुभ रंग - गुलाबी, गहरा लाल, सफेद या पीला। शुभ दिशा - पूर्व, उत्तर पूर्व, उत्तर पश्चिम। । मनुष्य का प्रतिनिधित्व करने वाला 9 का अंक शारीरिक और भौतिक क्षेत्र में शक्ति, ऊर्जा और युद्ध में संहार के गुणों से युक्त माना गया है।


Friday, April 8, 2022

Jupiter and Astrology House


Jupiter in the 1st house:
Jupiter in the first house gives a broad forehead (a football match can be held on it). It makes a person very interested in world affairs and general knowledge. The individual likes to advise other people a lot but never follows his own advice. He/She has multiple interests in life and too much energy. He/She becomes a knowledge hoarder, knowledge that might be of no use to them at all. They picture themselves in imaginary scenarios and try to acquire skills based on those imaginary scenarios in real life. They waste a lot of time studying useless things, this often becomes a problem in their formal education as they go deep into the philosophical roots of the subject thus ignoring the short and concise meaningless syllabus that would have fetched them good marks. But they are very lucky in most cases and overcome most problems with a little help from lady luck.
Jupiter in the 2nd house:
Jupiter in the second house gives a teacher like way of talking. They try to add wisdom to every conversation (even if no one asked them too). They over exert their vocal chords as they are quite fond of gossip. They can be found talking about Dharma and religious philosophy all the time. Their take on religious matters will depend on the aspects of other planets on Jupiter. They are very good at giving sermons. They over indulge in philosophical discussions and often tend to philosophize even trivial matters just to display their knowledge and wisdom to their supposed disciples, the people around them who might be unwilling participants in the discussion.
Jupiter in the 3rd house:
Jupiter in the third house gives vocal over exertion as the native loves to provide detailed instructions for the tasks he or she wants accomplished. There will be frequent journeys as well which can be due to spiritual or general service related reasons. These natives love to express themselves in a very very detailed manner to the point where they loose their chain of thought a lot. They might also feel emotionally low all the time due to the lack of attention which they expect from their listeners but seldom get.
Jupiter in the 4th house:
Jupiter in the fourth house usually seek a very spiritual and peaceful house of living. They might be born into huge families as well. Jupiter here gives a larger than usual lung capacity and also, bigger chest. They might have a very religious and generous mother as well. In a woman's chart this might give them a husband whom they might meet in a homely or spiritual setting or through her parents. The native will usually rise above their obstacles through persistent efforts and optimism. Their mother's teachings will be very important to them.
Jupiter in the 5th house:
Jupiter in the fifth house gives a great ability and desire to teach children. The natives will be quite creative as well. They might have excessive romantic inclinations. They might attract a lot of attention from the opposite gender because of their childlike behaviour in a relationship. They are very great learners and have a hunger for multiple subjects. They love to indulge in recreational activities as well. However they might also seek too much attention at times as they love to put on a show for other people and want them to heap praises on them for their entertaining act.
-Jupiter in the 6th house-
When Jupiter is in the 6th house the individual uses their optimism to overcome their conflicts. Jupiter a planet of expansion can increase debts, enemies and health issues but the individual can conquer them through their positive attitude and hard work. Jupiter can give diseases of luxury here like diabetes, obesity and thyroid issues. Jupiter under afflictions can give issues related to the liver as well. They might have trouble dealing with their stubborn belly fat which refuses to disappear even if they loose weight. They need to be careful not to over work or over exert themselves while serving others. These individuals can be veternarians and lawyers. They can work as chefs, they can work in food and beverage industry, restaurant and hotel management industry as well. They can invite trouble into their lives due to their forgiving nature. They might forgive their enemies over and over again until those enemies finally cause damage to them.
-Jupiter in the 7th house-
Jupiter in the 7th house is generally good for marriage and relationships. The individual generally gets a materially and spiritually wealthy partner. If afflicted, there can be endless affairs, hidden and unlawful relationships. Jupiter in the 7th house can give unrealistic expectations from the partner. The individual might set a very high material, moral or spiritual standard for his or her partner. This might bring a lot of complications in their marriage life. They generally possess a lot of over confidence with respect to their ability to form relationships or partnerships. They might carry out an official deal in an unofficial and friendly manner. This over friendly approach might do more harm than good in relationships and partnerships but it can bring plenty of gains too, especially in the area of mass communication and social media where their reach expands from hundreds to thousands of people.
-Jupiter in the 8th house-
Jupiter in the 8th house gives a lot of hidden knowledge about other realms to the individual. They see what others donot see. They hear what others donot hear. They are generally self taught in occult sciences and higher philosophy. They develop a sixth sense when it comes to sudden changes in life. They get to know it before hand and are thus able to deal with those life changing events in an efficient manner. For females, they might marry a secretive husband who doesn't like to disclose his finances. You might suddenly introduce your partner to your friends after having a secret affair with him. The individual might suddenly gain or loose money as well. There might be a lot of ups and downs in their fortunes throughout their life.
Jupiter in the 9th house
There is a great sense of feeling fortunate in life. You may undertake long pilgrimages and show interest in reading your cultural or ancestoral texts. You can become overconfident and can over rely on your luck sometimes and not put in the effort required to accomplish a task. There generally is a great respect for one's teachers or their valuable teachings. These people can follow their Guru straight to the gates of hell if they so command them. The level of trust on the Guru is absolute! This can become problematic if the teachings imparted are coming from a narrow minded individual. This is a great placement to become a religious preacher or pastor. A debilitated Jupiter here can make you question your belief system over and over again. Jupiter here generally motivates a person to go for higher degrees in their field of choice. These people can have multiple masters degrees or PhD or the highest level of acheivement in their fields. They are libraries, the big data brains in higher philosophy and education whether religious, cultural or professional. Jupiter here can give big thighs as well.
Jupiter in the 10th house
Jupiter in the 10th house gives you a larger than life public image. You will be well known at your place of work and will like to take up massive workload. You will have a great stamina as far as work life is concerned. You will try to influence your place of work with your philosophical values. You might try to preach them to your coworkers who might get irritated by it. Remember, not everyone needs inspiration. Some people are happy with their mundane job life. You will be known in public life as a very generous and helpful person. Your over enthusiastic nature can result in setting unrealistic expectations from your coworkers in a project. You can earn plenty of wealth from government through recognition of your intellectual capabilities. A debilitated Jupiter here can result in a miserly public image. You might experience scornful remarks from your coworkers or bosses. Jupiter here can give knock knees too.
Jupiter in the 11th house
Jupiter here makes you a very sociable creature. You like grand celebrations. You have a huge friend circle, sometimes unmanageable. There will be a great help from your father in-law and elder brothers in getting wealth and fortune. You will surely be able to get great gains in your life. If Jupiter is afflicted or weak then there might be issues with making wealth and retaining it as well. Your friend circle might be limited to a few trustworthy individuals. Your relationship with them might be more formal and less friendly. Jupiter here can give your fat legs as well.
Jupiter In the 12th House:
Jupiter in the 12th house gives uncontrolled expenditure. The individual becomes over relaxed about situations and is often found over enthusiastically discussing their personal problems with everyone. They are too forgiving in everything. They become hoarders as well. They might go to the market to buy one thing but they will probably end up buying a lot more. Their digital shopping carts are always full of items waiting for them to check out as soon as they get money in their hands. They cannot keep secrets so its better to not discuss them with these individuals. They might have big feet too.

Wednesday, April 6, 2022

Your Married life and planet aspecting to 7th House.

सप्तम भाव पर किसके दृष्टि पड़ रही है 


आप लोग तो जानते होंगे सब ग्रह को अपनी अपनी दृष्टि दी गई है आज मैं आपको 9 ग्रह का अगर 7 भाव पर दृष्टि जाए तो क्या फल निकेलग

🏵️।। सूर्य अगर सप्तम भाव मै सूर्य की दृष्टि जाए तो पति पत्नी के बीच मतभेद होते है ego के कारण कुछ टाइम के लिए अलगाव बना रहता है लेकिन शादी नहीं टूटती 

🌼 ।। चंद्र अगर सप्तम दृष्टि से सप्तम भाव को देखें तो जातक को बहुत ही सुंदर आकर्षक तेजस्वी जीवनसाथी प्राप्त होता है ऐसे जातक का जीवन साथी बहुत ही इमोशनल होता है ऐसे जातक का जीवनसाथी भावुक स्वभाव का होता है 

🌸 मंगल ।। अगर मंगल की दृष्टि सप्तम भाव पर पड़े तो जातक का जीवन साथी गुस्सैल और जिद्दी होता है अपमानित भाषा बोलने वाला होता है मंगल का सप्तम भाव में दृष्टि होने से विवाह में विघ्न होता है देरी होती है अगर मंगल कमजोर हो रहा हो पाप ग्रहों से दृष्ट हो और सप्तम भाव को देखता हो तो कई बार सगाई हो के विवाह भी टूट जाता है रिश्ते टूट जाते हैं

🌹।। बुध ।। अगर बुध की दृष्टि सप्तम भाव में जाए तो जातक को अत्यंत बुद्धिमान गुणवान स्वभाव से विनम्र बुद्धि वाला शांत स्वभाव का चालाक होशियार जीवनसाथी मिलता है ऐसे जातक का जीवन साथी बोलने में माहिर अच्छा तर्क बुद्धि वाला जीवनसाथी मिलता है ऐसे जातक को पढ़ा लिखा अपने बलबूते धन कमाने वाला जीवनसाथी मिलता है

🌷।। अगर गुरु का सप्तम भाव पर दृष्टि जाए तो जातक को बहुत अच्छा वैवाहिक सुख मिलता है ऐसे जातक का जीवन साथी बहुत बुद्धिमान धार्मिक होता है अगर कुंडली में सप्तमेश पीड़ित हो रहा हो अगर डिवोर्स का भी योग हो और अगर गुरु का दृष्टि सप्तम में पड़ जाए तो वैवाहिक जीवन में आने वाले संकट दूर कर देता है

🌹। शुक्र ।।शुक्र सिर्फ लगन लगन से सप्तम भाव को देख सकता है अगर सप्तम भाव में शुक्र की दृष्टि जाए तो जातक का जीवन साथी बहुत ही आकर्षक देखने में सुंदर बहुत अच्छी पर्सनालिटी वाला मनमौजी यात्रा करने वाला अच्छे वस्त्र पहनने वाला जीवनसाथी मिलता है ऐसे जातक जीवन साथी बहुत ही रोमांटिक और प्यार करने वाले होते हैं

💮 शनि ।। अगर शनि की दृष्टि सप्तम भाव में जाए तो विवाह में देरी के योग बनते हैं जातक का विवाह लगभग 30 या 30 वर्ष के बाद होता है काफी बार सगाई होकर टूट जाता है या विवाह भंग हो जाता है किसी कारण से और जीवन साथी गुस्सैल और जिद्दी होता है अगर सप्तम भाव में शनि की दृष्टि जा रही हो तो जातक का जीवन साथी शक करने वाला होता है और स्वार्थी कंजूस स्वभाव का होता है 

🌹अब राहु केतु । । अगर राहु केतु के दृष्टि सप्तम भाव पर जा रही हो तो जीवन साथी के साथ मतभेद टकराव लड़ाई झगड़ा होता है विवाह में देरी होती है